मर गई रीटा…Pizza की ये कौन सी वैरायटी? वायरल पोस्ट पर लोगों ने भी किए मजेदार कमेंट्स
पिज्जा खाने के शौकीनों ने आजतक इसकी कई वैरायटी देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी ‘मर गई रीटा’ नाम का पिज्जा खाया है? जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. पिज्जा का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. हालांकि, किसी भी तरह का फास्ट फूड और जंक फूड शरीर के लिए फायदेमंद नहीं होता हैं, लेकिन फिर भी लोग खाते हैं. खैर, पिज्जा ने लोगों में अपनी मार्किट तगड़ी बना ली है और इसका कोई हिसाब नहीं है कि रोजाना कितना पिज्जा खाया जाता है. पिज्जा को लेकर लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है.
अब तकरीबन सभी रेस्टोरेंट में पिज्जा का स्टॉल देखने को मिलता है और यहां तरह-तरह के पिज्जा खाने को भी मिलते रहते हैं. इसमें नॉन-वेज से लेकर वेज पिज्जा तक शामिल हैं. रेस्टोरेंट में जाने के बाद पिज्जा की कैटेगरी के अलग-अलग नाम सुनने को भी मिलते हैं, जो पिज्जा की मार्केटिंग को रिच करने का काम करते हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल पिज्जा से रिलेटड यह मेन्यू आपको हंसने पर मजबूर कर सकता है.
पिज्जा की यह कौन सी वैरायटी है (Pizza Viral Post)
सोशल मीडिया पर वायरल पिज्जा की वैरायटी का यह मेन्यू देखने के बाद आपको अजीबो-गरीब भी महसूस हो सकता है. दरअसल, मेन्यू कार्ड में पिज्जा के नीचे लिखा है, ‘मर गई रीटा’, यानी यह पिज्जा की नई वैरायटी का नाम है. इसमें आगे लिखा है, ‘2 चीजी टू हैंडल’, ‘खेत सेट गो’, ‘पेरी-पेरी स्पाइसी पनीर पिज्जा’, ‘एक्सोटिका ऑन क्रस्ट’, ‘कॉर्न चीज पिज्जा’. इस मेन्यू कार्ड पर पिज्जा की सबसे पहले वैरायटी ‘मर गई रीटा’ पर सबका ध्यान जा रहा है और वो इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें, Margherita टॉप क्लासिक पिज्जा है, जिसको डिकोड करते हुए Mar-Gai-Rita बनाया गया है.
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स (Pizza New Name Viral Post)
पिज्जा के इस मेन्यू कार्ड को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है, ‘लगता है कि शॉप का मालिक रीटा का एक्स होगा’. दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इमेजिन करो जब पिज्जा ऑर्डर करेंगे तो क्या फील होगा’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘डी-मनोज पिज्जा के बाद अब मर गई रीटा बहुत फनी है’. एक और यूजर ने लिखा है, ‘मुझे तो पिज्जा का खेत सेट गो नाम बढ़िया लगा’. अब लोग पिज्जा के इस मेन्यू पर ऐसे ही मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. इस पोस्ट पर अब तक तकरीबन 2 लाख यूजर्स के लाइक आ चुके हैं.