देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने CP Radhakrishnan, PM Modi व Jagdeep Dhankhar भी हुए शामिल
देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे। शुक्रवार सुबह 10 बजे राष्ट्रपति मुर्मु राधाकृष्णन को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलायी गई । उनको शुक्रवार सुबह 10 बजे राष्ट्रपति मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई। उन्होंने इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को मंगलवार को चुनाव हराया था।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा व पूर्व उपराष्ट्रपति जेपी नड्डा, वकैया नायडू शामिल हुए। इनके अलावा समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे। 21 जुलाई को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद एनडीए ने महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया था। इंडी गठबंधन ने संख्याबल न होने के बावजूद पूर्व सुप्रीम कोर्ट के जज बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार घोषित किया। उनका कहना था कि यह विचारधारा की लड़ाई है।
152 वोटों से जीत की थी दर्ज
एनडीए उम्मीदवार के रूप में सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले थे। उन्होंने बी सुदर्शन रेड्डी पर 152 वोटों से जीत दर्ज की थी। उनको 300 वोट ही प्राप्त हुए थे। सीपी राधाकृष्णन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत की बधाई दी थी।
महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ा
राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने इसके बाद गुजराज के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।